लिस्टिंग के बाद पहली बार इस शेयर में लगा अपर सर्किट
हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy) के शेयरों ने शेयर बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मंगलवार को बीएसई पर कंपनी के शेयर 10% की तेजी के साथ 142.10 रुपए पर पहुंच गए। 27 नवंबर को लिस्टिंग के बाद यह पहला मौका है जब कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा। सोमवार को ये शेयर 129.20 रुपए पर बंद हुए थे। इस शेयर में निवेश करने वालों को निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है।
IPO प्राइस से 30% ज्यादा का उछाल
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद से लगातार तेजी दिखाई है। 108 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले, शेयर अब तक 31% की वृद्धि दर्ज कर चुके हैं। मंगलवार की तेजी के साथ कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 1.19 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने अपने आईपीओ से कुल 10,000 करोड़ रुपए जुटाए थे।
आईपीओ में शानदार प्रदर्शन
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 2.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 3.59 गुना भरा।
क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 3.51 गुना सब्सक्राइब हुआ।
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 0.85 गुना और एंप्लॉयीज कैटेगरी का हिस्सा 0.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
लिस्टिंग के बाद का प्रदर्शन
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर लिस्टिंग वाले दिन एनएसई पर 111.50 रुपए पर खुले और 121.65 रुपए पर बंद हुए। वहीं, बीएसई पर शेयर 111.60 रुपये पर लिस्ट होकर 122.10 रुपए पर बंद हुए थे।
विश्लेषकों का मानना है कि ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बढ़ते निवेश और कंपनी की मजबूत स्थिति के चलते शेयरों में तेजी जारी रह सकती है।