यूपी का मौसम: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

यूपी में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में गुरुवार को सुबह से लगातार बारिश होती रही। अवध के कई जिलों में भी भारी बारिश हुई। राजधानी लखनऊ में शाम में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश का यह क्रम शुक्रवार को भी जारी रहेगा।  उत्तराखंड से सटे जिलों पीलीभीत, सहारनपुर आदि में दोपहर तक अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम वैज्ञानिक एम. दानिश के मुताबिक पश्चिम बंगाल की खाड़ी के आसपास सक्रिय निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से यूपी  में फिर से मॉनसून  सक्रिय हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक विभिन्न जगहों पर हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को दिन में वाराणसी व प्रयागराज मंडल में भी अच्छी बारिश देखने को मिली।

मौसम खुशनुमा रहेगा
लखनऊ की बात करें तो शुक्रवार की सुबह अलग अलग जगहों पर हल्की बारिश हुई। शाम तक कुछ  पॉकेट्स में  हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। शुक्रवार को पूरे  दिन मौसम खुशनुमा रहने और अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Back to top button