यूपीयूएमएस इटावा में स्टेनोग्राफर समेत कई पदों पर होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS) ने ग्रुप C के तहत एडमिनिस्ट्रेटिव आर्टिस्ट के लिए 30 पद, स्टेनोग्राफर के लिए 30 पद, जूनियर मेडिकल रिकॉर्डर के लिए 3 पद, जनरल ग्रेड-2 के लिए 3 पद, जूनियर साइकोथेरेपिस्ट के लिए 10 पद और जूनियर ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के लिए 4 पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 4 सितंबर 2024 तक आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।
UPUMS Etawah 2024 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड
यूपीयूएमएस इटावा में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य मानदंड निर्धारित किए जाते हैं।
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास पदानुसार 10+2/बी.फार्मा/स्नातक डिग्री/संबंधित क्षेत्र में सर्टिफिकेट आदि होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए आप अधिसूचना देख सकते हैं।
आयु-सीमा: आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
UPUMS Etawah 2024 Exam Fee: परीक्षा शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग- 2360 रुपये
एससी, एसटी वर्ग- 1416 रुपये
UPUMS Etawah 2024 Application Process: ऐसे करें आवेदन
यूपीयूएमएस इटावा में ग्रुप-सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी सरल है। आपको बस कुछ आसान चरणों का पालन करना है।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले आपको UPUMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यह आमतौर पर upums.ac.in होता है।
नोटिफिकेशन देखें: वेबसाइट पर आपको भर्ती से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी. इसमें पदों के नाम, योग्यता, आवेदन शुल्क आदि सभी शामिल होंगे।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
जरूरी दस्तावेज जैसे कि शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि अपलोड करें।
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।
सारी जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन सबमिट कर दें।