UPI New Rules:1 अगस्त से यूपीआई में होंगे बड़े बदलाव

यूपीआई (Unified Payment Services) का आज हर कोई उपयोग कर रहा है। आज हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए हम यूपीआई का उपयोग करते हैं। यूपीआई सर्विस में 1 अगस्त से कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। इनका आम आदमी के जेब पर डायरेक्ट प्रभाव पड़ेगा।

आइए जानते हैं कि यूपीआई से जुड़े क्या-क्या नियम बदलेंगे।

क्या-क्या बदलेगा
बैलेंस चेक लिमिट
जिन यूजर्स को बार-बार यूपीआई बैलेंस चेक करने की आदत है, उन्हें परेशानी हो सकती है। इसके अलावा ऐसे लोग जिनका एक ही नंबर से अलग-अलग अकाउंट लिंक है, उन्हें भी दिक्कत आ सकती है। नए नियम के तहत यूपीआई ऐप में सिर्फ एक दिन में 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकते हैं।

ऑटो पेमेंट में बदलाव
अब आप यूपीआई से जुड़ा ऑटो पेमेंट जैसे नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन और एसआईपी की पेमेंट आप नॉन पीक ऑवर्स (Non Peak Hours) में ही कर पाएंगे। इनकी पेमेंट सुबह 10 बजे से पहले दोपहर 1 से 5 बजे तक और रात को 9.30 बजे के बाद कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड से कैसे करें UPI पेमेंट
क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1 – सबसे पहले यूपीआई ऐप से पेमेंट किए जाने वाला QR कोड स्कैन करें।

स्टेप 2- अब Pay phone Number या Pay Contact ऑप्शन का चयन करें।

स्टेप 3- इसके बाद यूपीआई नंबर दर्ज करें या अन्य पेमेंट ऑप्शन पर जाएं।

स्टेप 4- आप सेल्फ ट्रांसफर का भी ऑप्शन चुन सकते हैं।

स्टेप 5- अब क्यूआर कोड और फोन नंबर वेरिफाई हो जाने के बाद आप अमाउंट दर्ज करें।

स्टेप 6- फिर आपको पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।

स्टेप 7- अंत में पिन कोड दर्ज करें, जिसके बाद आपका पेमेंट पूर्ण हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button