यूपी: भेड़िया प्रभावित सिसैय्या चुंडामणि में पहुंचे सीएम योगी, परिवारों से मिले
बीते मार्च से यूपी के बहराइच जिले में भेड़िया अपनी दहशत मचा रहा है। जुलाई और अगस्त में उसके हमले सबसे ज्यादा हुए हैं। वन विभाग की कई टीमें भेड़ियों को पकड़ने में लगी हुई हैं। रविवार को शाम साढ़े बजे करीब सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे।
महसी तहसील क्षेत्र में भेड़ियों के हमलों में अपनों को गंवाने वाले परिवारों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। सीएम यहां गोरखपुर से उड़ान भरते हुए पहुंचे। महसी के ग्राम पंचायत सिसईया चूरामणि स्थित हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भेड़िया के हमले में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों से जानकारी लेने के बाद जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
ये गवां चुके हैं अपनी जान
10 मार्च को मिश्रनपुरवा निवासी सायरा(03) की मौत
23 मार्च को नयापुरवा निवासी छोटू(02) की मौत
17 जुलाई को मक्कापुरवा निवासी अख्तर रजा (डेढ़ वर्ष) की मौत
27 जुलाई को नकवा निवासी प्रतिभा (2) की मौत
03 अगस्त को कोलैला निवासी किशन(07) की मौत
18 अगस्त को सिंगिया नसीरपुर निवासी संध्या(04) की मौत
22 अगस्त को भटौली गांव निवासी खुशबू(04) की मौत
25 अगस्त को कुम्हारनपुरवा निवासी रीता देवी(52) की मौत
26 अगस्त को दिवानपुरवा निवासी अयांश(05)
01 सितंबर को नववन गरेठी निवासी अंजली(02) की मौत
अब तक पकड़े गए चार भेड़िए
28 मार्च को सिसैया चुडामणि के कोलैला में एक नर और एक मादा भेड़िया पकड़ी गई
18 अगस्त को सिसैया के नदी की कछार से एक नर भेड़िया
29 अगस्त को सिसैया के हरिबक्शपुरवा से नर
10 सितंबर को सिसइया के हरिबक्शपुरवा से मादा