यूपी: पुलिस कांस्टेबल के 15 हजार नए जवानों की ट्रेनिंग हुई पूरी

छह महीने की ट्रेनिंग के बाद बुधवार को यूपी पुलिस को 15487 नए पुलिस कांस्टेबल मिल गए। 15 रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर समेत 76 जगहों पर 6 महीने की ट्रेनिंग पूरी करने वाले सिपाहियो की पासिंग आउट परेड बुधवार को हुई। लखनऊ पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएसी के 399 कांस्टेबल की पासिंग आउट परेड की सलामी ली।

CM योगी ने इस मौक़े पर परेड की तारीफ़ कर जवानों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने पीएसी की 54 कंपनियां खत्म की थीं। ये यूपी की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश थी। पर हमने भर्तियों को दोबारा शुरू किया। 2017 से पहले भर्ती रुकी हुई थीं। हमने बिना भेदभाव के भर्ती कीं।पीएसी के 15487 जवान पास आउट हुए। वो सीधे पीएसी का हिस्सा बनाए गए हैं। इस मौक़े पर लखनऊ में 16 टुकड़ियों के 399 जवानों ने सीएम को सलामी दी। सबसे आगे बैंड की टुकड़ी मौजूद थी। इस मौक़े पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी,डीजीपी डीएस चौहान और पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button