यूपी: वन्यजीवों की दहशत, घर में घुसकर तेंदुआ उठा ले गया बछड़ा…
एक दिन में दोहरी दहशत के बीच ग्रामीणों की दिन कटा। तेंदुआ घर में घुसकर बछड़े को उठा ले गया। वहीं बिज्जू को देख ग्रामीणों ने खौफ फैला रहा।
यूपी के बहराइच में मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचात गुजरहना के मजरा आजादपुरवा निवासी हरीलाल यादव के घर शुक्रवार की देर रात तेंदुए ने दस्तक दी। तेंदुआ उनके घर में बंधे बछड़े को दबोच ले गया।
कुत्तों के भौंकने की आवाज सुन उठे परिजनों में हांका लगाते हुए उसका पीछा किया, लेकिन बछड़े का कहीं पता नहीं चला। सुबह हरीलाल के घर से कुछ दूरी पर अरहर के खेत में बछड़े का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला।
तेंदुए के बछड़े को निवाला बनाए जाने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के दरोगा देवतानंद तिवारी ने मौके पर जांच पड़ताल की और तेंदुए के हमले की पुष्टि की।
बिज्जू देख मचा हड़कंप
श्रावस्ती में सोनवा थाना क्षेत्र तुलसीपुर बाजार निवासी रामनरेश के घर में शनिवार सुबह एक बिज्जू का बच्चा दिखा। इसे देख परिजन घबरा गए। परिजनों का शोर सुनकर पहुंचे आसपास लोगों ने इसकी जानकारी हरदत्त नगर गिरंट रेंज पर तैनात वन दरोगा विवेक श्रीवास्तव को दी। साथ ही ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इसे बाद में पहुंची वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया गया।