यूपी: सिपाही भर्ती परीक्षा में होगा कड़ा मुकाबला, सफल होने के लिए खुद को ऐसे करें तैयार

यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस परीक्षा में 30 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के शामिल होने के अनुमान जताए जा रहे हैं। इतनी भारी संख्या में कैंडिडेट्स के एग्जाम में हिस्सा लेने के चलते उम्मीदवारों के लिए प्रतियोगिता काफी मुश्किल होने वाली है।
वहीं, परीक्षा के लिए अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है। रिपोर्ट के अनुसार, यह परीक्षा फरवरी में प्रस्तावित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरवरी में यह 18 फरवरी को कराई जाएगी। इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अध्यक्ष/ पुलिस महानिदेशक आईपीएस रेणुका मिश्र ने परीक्षा केंद्रों को लेकर जिलाधिकारियों को पत्र लिखा था। इस पत्र में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कहा गया था कि 18 फरवरी को 60 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए केंद्रों की उपलब्धता की जानकारी देने के लिए कहा गया था।
इस आधार पर यह पूरी संभावना है कि फरवरी में एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे तैयारी करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें, जिससे उनके सफल होने के चांस बढ़ सकें।
ये हैं तैयारी के लिए कुछ आसान टिप्स
- लिखित परीक्षा 300 अंकों की होनी है। ऐसे में जरूरी है कि अब बचे हुए समय को सभी सेक्शन के लिए डिवाइड कर लें, जैसे- जनरल नॉलेज, हिंदी, तार्किक क्षमता समेत अन्य सेक्शन के लिए कितना-कितना वक्त देंगे। यह तय करके आगे बढ़ें।
-परीक्षा की बेहतर और स्मार्ट तैयारी के लिए सबसे जरूरी है कि अब एक रेग्यूलर टाइमटेबल बनाकर तेजी से अपनी तैयारी पूरी करें। कमजोर सेक्शन के लिए अतिरिक्त समय निकालें।
- कोशिश करें कि पिछले समय में हुई सम-समायिक घटनाओं को थोड़ा एक्सट्रा समय निकालकर पढ़ लें, जिससे आपका जनरल नॉलेज का सेक्शन मजबूत हो सके।
- पढ़ाई करते वक्त बीच-बीच में ब्रेक जरूर लेते रहें, जिससे आप खुद को रिफ्रेश फील कर सकेंगे। ऐसा करने पर आप फोकस कर पाएंगे और तैयारी को और मजबूत कर पाएंगे।
- अपनी मेंटल हेल्थ का खास ध्यान रखें, क्योंकि इसके दम पर ही आप एग्जाम में बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे। इसलिए तनाव को खुद पर हावी न होने दें।