यूपी: अग्निवीर भर्ती के लिए मैदान तैयार, भारतीय सेना के अफसरों की ये सलाह जरूर मान लें

सेना भर्ती कार्यालय की ओर से अग्निवीर भर्ती के पहले दिन रविवार को 12 जिलों के अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास) श्रेणी की भर्ती रैली होगी। शनिवार से ही अभ्यर्थियों का आना शुरू हो जाएगा। सिविल पुलिस भी लगाई गई है। सेना के अफसरों ने अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहने की सलाह दी है।
सेना भर्ती रैली अग्निवीर, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा के लिए 14 जुलाई से 1 अगस्त तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। इसमें अप्रैल में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले 15 हजार युवा शामिल होंगे।
भर्ती तीन चरणों में आयोजित हो रही है।
पहले में सेना भर्ती कार्यालय के जिम्मेदारी वाले क्षेत्र के सभी 12 जिलों के अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी के युवा आएंगे। दूसरे चरण में सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक की केंद्रीय श्रेणी शामिल होगी। तीसरे में सिपाही फार्मा की श्रेणी के लिए आयोजित की जाएगी।
इन्हें बुलाया गया
पहले दिन एआरओ आगरा के तहत 12 जिलों यानी आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा के लिए होगी।