यूपी: रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए रेलवे जल्द उठाने वाला हैं ये बड़ा कदम

रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए पूर्वोत्‍तर रेलवे की ओर से वाराणसी सिटी और गोरखपुर के बीच एक जोड़ी ट्रेन का संचालन क‍िया जा रहा है. इस ट्रेन की शुरूआत वाराणसी स‍िटी से 25 जुलाई से की जाएगी. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना अन‍िवार्य है.

पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस का संचलन वाराणसी सिटी से 25 जुलाई से गोरखपुर से 27 जुलाई से अगली सूचना तक की जाएगी

ट्रेन संख्‍या 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 जुलाई से अगली सूचना तक वाराणसी सिटी से प्रतिदिन 11.10 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 11.24 बजे, औंड़िहार से 11.50 बजे, सादात से 12.20 बजे, जखनियां से 12.33 बजे, दुल्लहपुर से 12.43 बजे, मऊ से 13.20 बजे, इंदारा से 13.32 बजे, किड़िहरापुर से 13.50 बजे, बेल्थरा रोड से 14.20 बजे, लार रोड से 14.32 बजे, सलेमपुर से 14.44 बजे, भटनी से 15.05 बजे, देवरिया सदर से 15.30 बजे, गौरी बाजार से 16.20 बजे तथा चैरा चैरा से 16.37 बजे छूट कर गोरखपुर 17.35 बजे पहुंचेगी.

वापासी यात्रा में 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 27 जुलाई से अगली सूचना तक गोरखपुर से प्रतिदिन 09.15 बजे प्रस्थान कर चैरी चैरा से 09.54 बजे, गौरी बाजार से 10.05 बजे, देवरिया सदर से 10.25 बजे, भटनी से 10.47 बजे, सलेमपुर से 11.02 बजे, लार रोड से 11.15 बजे, बेलथरा रोड से 11.30 बजे, किड़िहरापुर से 11.46 बजे, इंदारा से 11.56 बजे, मऊ से 12.15 बजे, दुल्लहपुर से 12.35 बजे, जखनियां से 12.50 बजे, सादात से 13.10 बजे, औंड़िहार से 13.30 बजे तथा सारनाथ से 14.07 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 14.40 बजे पहुंचेगी.

Back to top button