यूपी: अब लखनऊ के पूरे जिले में होगा एलडीए का दायरा
महायोजना के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का दायरा पूरे लखनऊ जिले तक बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा वाराणसी के रामनगर, मुरादाबाद, हापुड़, रायबरेली और बरेली के सुनियोजित विकास के लिए महायोजना का मसौदा तैयार हो गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में महायोजना 2031 का प्रस्तुतीकरण किया गया। मुख्यमंत्री ने बैठक में राज्य राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर वाराणसी को केंद्र में रखते हुए उसके आसपास के जिलों को जोड़कर एक रीजनल डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद कर महायोजना को जल्द लागू करने के निर्देश दिए। कहा कि बहुत से गांव अब नगरीय महायोजना का हिस्सा बने हैं, लिहाजा यह ध्यान रखा जाए कि इन गांवों को ग्रीन लैंड के रूप में घोषित न किया जाए। आबादी की भूमि ग्रीन लैंड नहीं होगी। एलडीए की सीमा का विस्तार करने का निर्देश देते हुए कहा कि राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन हो रहा है। इससे राज्य राजधानी क्षेत्र में सुनियोजित और सुस्थिर विकास की गति मिलेगी।
रायबरेली एम्स को महायोजना में
मुख्यमंत्री ने कहा कि रायबरेली में एम्स की सुविधा है। उसे महायोजना में शामिल करें और नई टाउनशिप विकसित करें। कहा कि तालाबों, पोखरों व अन्य जलाशयों का संरक्षण होना चाहिए।