यूपी: बुंदेलखंड में बसने वाली औद्योगिक टाउनशिप नोएडा से भी होगी बड़ी

झांसी के पास आकार लेने वाले बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) शहर के मास्टर प्लान का जिम्मा अंतरराष्ट्रीय कंपनी सुर्बाना जुराग को सौंपा गया है। वहीं अमेरिकी कंपनी सीबीआरई कंसल्टेंट के तौर पर बीडा को विकसित करने में सहयोग करेगी।

सुर्बाना जुराग कंपनी ने सिंगापुर का मास्टर प्लान तैयार किया है, जबकि अमेरिकी कंपनी सीबीआरई ने हाईटेक स्पेस सिटी, मलेशिया और महाराष्ट्र स्थित शेन्ड्रा-बिडकिन इंडस्ट्रियल पार्क पर काम किया है। बीडा शहर न केवल बुंदेलखंड का कायाकल्प करेगा बल्कि कानपुर तक औद्योगिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

47 साल बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ये पहल पर बुंदेलखंड सहित पूरे प्रदेश को नोएडा से बड़ी औद्योगिक टाउनशिप मिलेगी। नोएडा की तर्ज पर झांसी के 33 गांवों की 35300 एकड़ जमीन को अर्जित कर आधुनिक और निवेश सिटी के रूप में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा बीडा शहर का निर्माण किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत शहर का मास्टर प्लान बनाने के लिए सिंगापुर की जुर्बाना जुराग ने न केवल सिंगापुर का मास्टर प्लान तैयार किया है, बल्कि चीन के सुझा इंडस्ट्रियल एरिया किगाली, जी-4 सिटी शहरों को भी आकार दिया है। काम पूरा होने के बाद बीडा नोएडा से भी बड़ा शहर होगा।

11 महीने में तैयार होगा मास्टर प्लान
दोनों कंपनियों को 11 महीने के अंदर बीडा सिटी का मास्टर प्लान तैयार करने का समय दिया गया है। इसके बाद वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक्स, खाद्य प्रसंस्करण, मैन्यूफैक्चरिंग, सेमी कंडक्टर, वैकल्पिक ऊर्जा, ई-वाहन संयंत्र, आटोमोबाइल और डिफेंस सेक्टर में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के निवेशकों को भूखंड आवंटित करने की शुरुआत होगी। अभी तक बीडा द्वारा 4100 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है।
बीडा सिटी से केवल बुंदेलखंड ही नहीं बल्कि पूरे यूपी की तस्वीर बदल जाएगी। दस खरब डालर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में बीडा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यूपीसीडा को नोएडा से भी बड़े बसने वाले इस शहर की नींव रखने की जिम्मेदारी दी गई थी। शुरुआती प्रयासों और जमीन अधिग्रहण की दिशा में तेजी से काम करने का नतीजा है कि नया शहर तेजी से अपना स्वरूप लेने की दिशा में आगे बढ़ गया है।
-मयूर महेश्वरी, सीईओ, यूपीसीडा

Back to top button