यूपी: पुरुष के पेट में महिला का अंग…सीटी स्कैन की रिपोर्ट देख डॉक्टर भी चकरा गए

आगरा के बरौली अहीर के कोमल सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सीटी स्कैन की रिपोर्ट गलत साबित होने पर कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि पुरुष की रिपोर्ट में यूटरस (गर्भाशय) व ओवरीज (अंडाशय) को नार्मल दिखाया गया है।

कोमल सिंह ने सीएमओ को भेजी शिकायत में कहा है कि जिला अस्पताल के सीनियर फिजीशियन डाॅ. अतुल सारस्वत के परामर्श के बाद उन्होंने अपना सीटी स्कैन 25 मई को जिला चिकित्सालय के कमरा नंबर 34 में कराया था। सैंपल आईडी 4425013 की सीटी स्कैन रिपोर्ट 27 मई को दी गई।

इसे डॉक्टर को दिखाने पर यह गलत साबित हुई है। सीटी स्कैन पुरुष रिपोर्ट में यूटरस और ओवरीज को नॉर्मल दर्शाया गया है। यह अनुचित है। इससे सीटी स्कैन समेत अन्य जांचों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने भ्रामक और गलत रिपोर्ट देने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button