यूपी: कोहरे और ट्रेनों की संख्या बढ़ने से बिगड़ा गाड़ियों का संचालन
महाकुंभ को लेकर ट्रैक पर बढ़ी ट्रेनों की संख्या का असर उनके संचालन पर पड़ रहा है। इसके कारण मंगलवार को कुंभ स्पेशल ट्रेनों 10 घंटे तक लेट रहीं। वहीं कोहरे के चलते विमानों के संचालन पर भी असर पड़ा और वह कई घंटे लेट हुए।अभी तक कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट हो रहीं थी मगर अब महाकुंभ को लेकर बढ़ी स्पेशल गाड़ियों की संख्या से भी संचालन पर असर पड़ा है। सोमवार को महाकुंभ शुरू हो चुका और देश के कोने-कोने से स्पेशल ट्रेनों का संचालन चल रही हैं। मंगलवार को स्पेशल ट्रेनें जहां दस घंटे तक लेट हुईं तो वहीं नियमित ट्रेनें भी आठ-आठ घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचीं। वहीं विमान भी घंटों की देरी से उड़ान भर सकेमंगलवार को सुबह कोहरे का असर रहा लेकिन दोपहर होते-होते मौसम पूरी तरह साफ हो गया। इसके बाद भी 30 ट्रेनें दो से दस घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचीं।
यह प्रमुख गाड़ियां रहीं लेट
04293 अमृतसर-वाराणसी स्पेशल दस घंटे
51813 झांसी-लखनऊ छह घंटे
12556 गोरखधाम एक्सप्रेस आठ घंटे
15734 फरक्का एक्सप्रेस आठ घंटे
12554 वैशाली एक्सप्रेस पांच घंटे
14230 ऋषिकेश-प्रयागराज पांच घंटे
13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस पांच घंटे
12370 कुंभ एक्सप्रेस चार घंटे
14241 नौचंदी एक्सप्रेस चार घंटे
22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तीन घंटे
साढ़े सात घंटे तक लेट हुए विमान
मंगलवार को अमौसी एयरपोर्ट से जेद्दा जाने वाला विमान एसवी 893 साढ़े सात घंटे की देरी से उड़ान भर सका। हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट आईएक्स 2816, मस्कट जाने वाला विमान डब्ल्यू वाई 266, रियाद जाने वाला विमान एक्सवाई 334, मुंबई जाने वाला विमान 6ई 5241 एक-एक घंटे की देरी से उड़ान भर सके। अमौसी एयरपोर्ट पर आने वाले विमानों में जेद्दा का विमान एसवी 892 चार घंटे की देरी से आया। इसके अलावा मुंबई से आने वाला विमान 6ई 5264 सवा घंटे, मस्कट की फ्लाइट डब्ल्यूवाई 265, रियाद की उड़ान एक्सवाई 333 एक-एक घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची। अमौसी एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले करीब 18 विमान लेट हुए।