UP: बांदा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

यूपी के बांदा जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या के मामला सामना आया है। घटना की जानकारी होते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना की जानकारी होते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। इस ह्रदयविदारक घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे के आलाधिकारियों ने पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया।
घटना स्थल पर पहुंचकर डी आईं जी और एस पी मौके पर पहुंच चुके हैं। फ़ौरीतौर पर पता चल रहा है कि यह घटना अवैध संबंधों के चलते हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है।