यूपी: यूपी में पांच अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले

डीजीपी मुख्यालय ने बीती रात छह अपर पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया। अयोध्या में यातायात और प्रोटोकॉल का जिम्मा संभाल रहे राजेंद्र कुमार गौतम को डीजीपी मुख्यालय का जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया है।

वहीं, जनसंपर्क अधिकारी अभय नाथ त्रिपाठी का भर्ती बोर्ड के लिए पूर्व में हुआ तबादला आदेश निरस्त करते हुए अब इटावा में एएसपी सिटी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है।

वाराणसी में एएसपी एलआईयू अयोध्या प्रसाद सिंह को अयोध्या का एएसपी ट्रैफिक एवं प्रोटोकॉल बनाया गया है। इटावा में तैनात कपिल देव सिंह को पीएसी मुख्यालय भेजा गया है।

सीबीसीआईडी में तैनात निवेश कटियार को गोरखपुर का एएसपी क्राइम बनाया गया है। वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात असित श्रीवास्तव का गाजीपुर के लिए पूर्व में हुआ तबादला आदेश निरस्त कर दिया गया है।

Back to top button