यूपी: मीरापुर में मतदान के बीच हुआ हंगामा, पुल‍िस पर पथराव

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू है। मतदान के बीच यहां पर हंगामा हो गया। इस दौरान पुल‍िस पर पथराव क‍िया गया है। समाजवादी पार्टी ने मीरापुर विधानसभा में पुल‍िस पर मतदाताओं से अभद्रता करने, वोट डालने से रोके जाने का आरोप लगाया है।

यह लगाया आरोप
बता दें कि काकरोली में बस स्टैंड के पास पुलिस टीम पर छतों से पथराव किया गया। इससे पूर्व किसान इंटर कॉलेज मैं मतदान को पहुंचे लोगों का आरोप था कि उन्हें मतदान से रोका गया। आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज होने के बावजूद वोट डालने नहीं दिया गया। आक्रोशित लोगों ने बस स्टैंड पर भी इसकी चर्चा की, जिस पर लोगों ने आक्रोश जताया। इसके कुछ देर बाद पुलिस फोर्स बस स्टैंड के समीप से गुजरी तो पथराव किया गया। जिस क्षेत्र से पथराव हुआ है वह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। पथराव में सिपाही विक्रांत घायल हुए हैं। उनके हाथ में चोट लगी है। वहीं थाना प्रभारी राजीव शर्मा और कांस्टेबल शैलेंद्र भाटी को भी मामूली चोट लगी है।

9 सीटों पर हो रहे मतदान  
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। आज यानी 20 नवंबर को अंबेडकरनगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट के लिए वोटिंग हो रही है। इन सभी सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीट पर हैं। 34 लाख से अधिक वोटर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे, इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

Back to top button