यूपी: 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारियां शुरू

2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस अभी से जुटती हुई दिख रही है। कांग्रेस ने अपने संगठन को नए सिरे से बनाना शुरू किया है।

कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी में अभी से जुट गई है। चुनाव से पहले संगठन की मजबूती के लिए पार्टी पूरा जोर लगा रही है। पार्टी मुख्यालय पर बुधवार को प्रयागराज क्षेत्र के 12 जिलों के अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पद के दावेदारों के साथ संगठनात्मक रणनीति बनाई गई।

प्रयागराज क्षेत्र के 12 जिलों सुल्तानपुर, अमेठी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी व सोनभद्र से आए अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पद के दावेदारों से उनकी रणनीति जानी गई। जिले की सियासी स्थिति और सामाजिक समीकरण पर भी प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने चर्चा की। सभी दावेदारों से सवाल-जवाब के जरिये उनकी काबिलियत परखी गई। बैठक में राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, सांसद केएल शर्मा, विधायक वीरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. सीपी राय, संजय कपूर, मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, डॉ. उमाशंकर पांडेय, डॉ. अलीमुल्लाह खान, प्रदीप सिंह, पुनीत पाठक आदि शामिल हुए।

चयन कमेटी तय करेगी अध्यक्ष
प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने बताया कि पहले चरण में 75 जिले व 58 शहर इकाइयों का गठन होगा। इसमें सहयोग व मार्गदर्शन के लिए चयन समिति बनाई गई है। इसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद, अरुण कुमार मुन्ना, राज बब्बर, बृजलाल खाबरी, सांसद किशोरी लाल, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, विधायक वीरेंद्र चौधरी शामिल हैं। इस प्रक्रिया का पहला चरण 12 जनवरी को समाप्त होगा।

चुनाव के लिए बूथ स्तर पर तैयार हो रही है कांग्रेस : पांडेय
प्रयागराज क्षेत्र की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी कर रही है। पार्टी नेता राहुल व प्रियंका गांधी के दिशा-निर्देश पर प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन तैयार किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गठबंधन बाद की बात है। अभी हम हर सीट पर तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी जनता के हित में महंगाई, बेरोजगारी व गिरती अर्थव्यवस्था, किसानों की समस्याओं, महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दों व प्रदेश के विकास के लिए संघर्ष करती रहेगी।

Back to top button