यूपी: गोला में मुख्यमंत्री योगी आज रखेंगे शिव मंदिर कॉरिडोर की आधारशिला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को शिव मंदिर कॉरिडोर और कुंभी चीनी मिल स्थित पीएलए प्लांट का भूमि पूजन करेंगे। दोनों स्थानों पर प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी कॉरिडोर और बलरामपुर ग्रुप की कुंभी चीनी मिल में पीएलए प्लांट का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 1622 करोड़ से 371 अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण होगा। इसमें मेडिकल कॉलेज, सड़कें, ओवरब्रिज, फ्लाइओवर, अस्पताल भवन आदि तमाम प्रकार के कार्य शामिल हैं।

जारी कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री शनिवार सुबह 10:30 बजे गोला पहुंचेंगे। शिव मंदिर कॉरिडोर और कुंभी चीनी मिल स्थित पीएलए प्लांट का भूमि पूजन करेंगे। दोनों स्थानों पर प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। आबकारी मंत्री एवं जिला प्रभारी नितिन अग्रवाल, कमिश्नर रोशन जैकब, आईजी रेंज प्रशांत कुमार, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने शुक्रवार को दोनों कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करा व्यवस्थाएं देखीं।

ऊंचे मकानों पर रहेगा पुलिस का पहरा
स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला पब्लिक इंटर कॉलेज के कनिष्ठ विभाग से लखीमपुर मार्ग नानक चौकी के पास से मुड़कर सिनेमा मार्ग होते हुए कॉरिडोर पर पहुंचेगा। रूट में मार्ग के दोनों और ऊंचे मकानों पर पुलिस का पहरा रहेगा। अलीगंज मार्ग पर चार जगह बैरियर लगाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि शहर में गन्ना और भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। बायपास पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।

Back to top button