यूपी: 13 सीटों पर बढ़ा मत प्रतिशत तो भाजपा ने 6 और बसपा ने 2 सीटें गंवाई
यूपी में जिन 13 लोकसभा सीटों पर वर्ष 2019 के मुकाबले मत प्रतिशत बढ़ा, वहां भाजपा और बसपा को नुकसान हुआ। इससे भाजपा ने जहां छह, तो बसपा ने दो सीटें गवाईं। वहीं, सपा को 6 और कांग्रेस को दो सीटों का फायदा हुआ।
यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर वर्ष 2019 के मुकाबले इस बार 2.11 प्रतिशत वोट कम पड़े। पर, 13 सीटें ऐसी हैं, जहां अबकी मतदाता ज्यादा निकले। मत प्रतिशत बढ़ने पर भाजपा के हाथ से खीरी, कन्नौज, अमेठी, बाराबंकी, मोहनलालगंज और फतेहपुर सीट निकल गई। आंकड़े बताते हैं कि इन सीटों पर मतदान में 0.18 प्रतिशत से लेकर 0.53 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई।
इसी तरह से अंबेडकरनगर और श्रावस्ती में 0.50 से 0.75 प्रतिशत मत ज्यादा पड़े। ये दोनों सीटें बसपा के हाथ से निकलकर सपा के पास आ गईं। मैनपुरी में 1.22 प्रतिशत मत ज्यादा पड़े, वहीं सपा इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने में सफल रही। जिन सीटों पर मत प्रतिशत बढ़ा, उनमें बाराबंकी और अमेठी भाजपा से कांग्रेस के खाते में चली गईं। इस तरह खीरी, कन्नौज, फतेहपुर, मोहनलालगंज सीटें भी सपा को मिलीं।
सीटें जहां 2019 के मुकाबले मत प्रतिशत बढ़ा
फूलपुर (0.21%), अंबेडकरनगर (0.50%), श्रावस्ती (0.75%), मैनपुरी (1.22%), खीरी (0.53%), कन्नौज (0.14%), बहराइच (0.23%), फर्रुखाबाद (0.18%), अमेठी (0.42%), बाराबंकी (3.49%), फतेहपुर (0.26%), कैसरगंज (1.29%), मोहनलालगंज(0.21%)