यूपी: पूर्व डीजीपी विजय कुमार पत्नी सहित भाजपा में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं का सिलसिला जारी है। सोमवार की सुबह पूर्व डीजीपी विजय कुमार पत्नी सहित भाजपा में शामिल हो गए। इसके अलावा बसपा के नेता धर्मपाल चौधरी और पूर्व बसपा एमएलसी मनोज अग्रवाल भाजपा में शामिल हो गए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इन्हें सदस्यता दिलाई। इसके पहले भी दूसरे दलों के कई नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं।





