UP में जारी हुआ आतंकी हमले का अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दिवाली पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चार संदिग्ध आतंकियों को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में देखा गया है। नेपाल सीमा पर एसएसबी और यूपी पुलिस के जवान सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।

सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से बताया जा रहा है कि ये आतंकी नेपाल के रास्ते से भारत में घुसे थे और आज यानी 17 अक्तूबर को दिल्ली में इकठ्ठा होंगे। ये सभी शिफ्ट डिजायर कार में सवार हैं। जो बातचीत सुरक्षा एजेंसियों ने रिकॉर्ड की हैं उसमें कहा गया है कि कुछ संदिग्ध कश्मीर से दिल्ली पहुचेंगे। इसके कारण दिल्ली और यूपी सहित कई प्रदेशों में सुरक्षाबल विशेष चौकसी बरत रहे हैं।

गांव में होने वाले मांगलिक व अन्य कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को भी स्वच्छता के प्रति किया जाएगा जागरूक

यह भी कहा जा रहा है कि आतंकियों के हुलिए भी सुरक्षा एजेंसियों के पास हैं। जिसके आधार पर एजेंसियां इनकी धरपकड़ में जुट गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button