UP प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बैनर तले शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने विरोध किया प्रदर्शन….

सोमवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बैनर तले शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने विरोध प्रदर्शन किया। बीआरसी पर प्रशिक्षण का बहिष्कार कर खंड शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

मनकापुर : ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश कुमार द्विवेदी की अगुवाई में खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें शिक्षामित्रों को प्रेरणा एप डाउनलोड प्रशिक्षण कराने से पूर्व विद्यालयवार मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट उपलब्ध कराया जाने, पूरी जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को देने की मांग की गई। विजय बहादुर, सुरेश कुमार पांडेय, शिव शंकर, लालपति आदि शामिल रहे।

तरबगंज : क्षेत्रीय संसाधन केंद्र पर दर्पण एप को लेकर आयोजित कार्यशाला का शिक्षामित्रों और अनुदेशकों ने विरोध किया। इससे प्रशिक्षण पूरा नहीं कराया जा सका। नोडल अधिकारी गणेश को ज्ञापन सौंपकर चलता बने।

वजीरगंज : स्थानीय बीआरसी पर शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को प्रशिक्षक बीईओ ममता सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव व विपिन श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण दिया। हालांकि अनुदेशक व शिक्षामित्र संगठनों के नेताओं ने विरोध कर बहिष्कार करने की बात कही। जबकि प्रशिक्षण चलता रहा। ज्ञापन भी सौंपा गया। रामलाल साहू, राजकुमार, रविद्र, ओम दुबे, सुनील सिंह शामिल रहे।

रगड़गंज : बेलसर के शिक्षामित्रों ने प्रेरणा एप का विरोध करते हुए सोमवार को जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। रावेंद्र कुमार सिंह, कृष्णा कुमार पांडेय, रमेश कुमार मिश्र, राकेश रंजन, बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

मसकनवा : ब्लॉक अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार व अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष वैभव सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने बीईओ अर्जुन प्रसाद वर्मा को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपकर टैबलेट व लैपटॉप उपलब्ध कराने, समान वेतन समान कार्य लागू करने, अनुदेशकों को 17000 मानदेय देने सहित अन्य मांगें उठाईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button