UP निकाय चुनाव में राजनाथ ने भी डाला अपना वोट, पीछे बना था कमल का निशान

उत्तर प्रदेश शहरी निकाय चुनाव के लिए आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में 25 जिलों के निकायों में वोटिंग हो रही है. इस दौरान राजधानी लखनऊ में जब गृहमंत्री राजनाथ सिंह वोटिंग करने पहुंचे तो वहां अलग ही नजारा देखने को मिला.

UP निकाय चुनाव में राजनाथ ने भी डाला अपना वोट, पीछे बना था कमल का निशानयहां सरकारी स्कूल के जिस कमरे वोटिंग होनी थी, उसके सामने वाली दीवार पर एक पेंटिंग बनी थी. इस पेंटिंग में कमल का फूल भी बना था. ये पेंटिंग बच्चों ने बनाई थी. देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह जब वहां से मतदान कर निकले तो इस तरफ लोगों को ध्यान गया. जिसके बाद आदर्श आचार संहिता के तहत वहां मौजूद चुनाव अधिकारियों ने वह पेंटिंग हटा दी.

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी है वोटिंग

दूसरे चरण के तहत 25 जिलों में निकाय चुनावों के लिए मतदान हो रहा है. इनमें मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, लखनऊ, सुलतानपुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीरनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी और भदोही शामिल हैं.

बनाए गए 13,776 पोलिंग बूथ

इस चरण में 1,29,02,689 वोटर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. दूसरे चरण में 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका, 132 नगर पंचायतों में वोटिंग हो रही है. वोटिंग के लिए 13,776 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button