UP के हापुड़ में बारातियों को लेकर जा रही एक पिकअप की टक्कर, 9 की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बारातियों को लेकर जा रही एक पिकअप की टक्कर हो गई है. रविवार देर रात हुए इस हादसे में 9 बारातियों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर पुलिस पहुंच गई है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है.
दरअसल, हापुड़ के गांव सालेपुर कोटला निवासी मेहरबान की पुत्री गुलिफसा का निकाह था. रविवार शाम बारात मेरठ से हापुड़ शहर के एक मैरिज होम में आई थी. निकाह में शरीक होकर गांव के लोग महिंद्रा पिकअप गाड़ी से गांव सालेपुर कोटला लौट रहे थे.
गाड़ी में 20 से 25 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. जैसे ही उनकी गाड़ी गांव सादिकपुर के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक वाहन ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी.
इस हादसे में पिकप में सवार 9 लोगों की मौत गई, जबिक कई घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने किसी तरह वाहनों को रुकवाकर घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भिजवाया.
हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया. हाफिजपुर थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.