UP के शाहजहांपुर में दो टेंपो के ऊपर पलट गए ट्रक, 16 की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दो टेंपो के ऊपर ट्रक पलट गए. हादसा रोजा के जमूका तिराहे पर मंगलवार को हुआ. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं. बचाव और राहत कार्य शुरू हो गया है. इस हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तुरंत राहत पहुंचाने का दिया. साथ ही सीएम योगी ने मृतकों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त की है और जिला प्रशासन को उचित सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए.