UP के CM योगी की अध्यक्षता में लोकभवन में होगी कैबिनेट की बैठक, पढ़े पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में श्रम विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा, नगर विकास, खाद्य एवं रसद, वित्त एवं परिवहन विभाग से जुड़े कई प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में रखे जाएंगे. उत्तर प्रदेश दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम-1962 के संशोधन का भी प्रस्ताव इसी बैठक में रखा जा सकता है.
कैबिनेट की बैठक में प्रमुख मुद्दा सरकारी खजाने से मंत्रियों का आयकर भरने की 28 साल पुरानी व्यवस्था है, जिसे योगी आदित्यनाथ सरकार ने खत्म करने का फैसला किया है. इस प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है. इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग में महानिदेशक का पद सृजित किया जाएगा, जिस पद पर आईएएस अधिकारी की तैनाती की जाएगी जिससे विभाग की व्यवस्था बेहतर तरीके से दुरुस्त की जा सके.
उत्तर प्रदेश के 7 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की पहल पर कई तरीके की योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी. हाई कोर्ट के 7 जजों की चिकित्सा सुविधा व मृतक आश्रित भर्ती में सुधार के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर खादी वस्त्रों की फुटकर बिक्री पर विशेष छूट का ऐलान योगी सरकार कर सकती है.
नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के निर्माण के लिए चयनित कंसल्टेंसी प्राइस वाटर हाउस कूपर्स द्वारा तैयार किए गए डॉक्युमेंट संशोधन के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है. साथ ही उत्तर प्रदेश में चल रही कई विकास योजनाओं के बजट और प्रगति के लेखे-जोखे पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है.





