UPमें मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में लेन-देन को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद, सिपाहियों के सामने दबंगों ने की फायरिंग
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात लेन-देन को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद में पुलिस के सामने फायरिंग की गई। पुलिस ने इस केस में धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।
मंगलवार की रात करीब 10 बजे 2 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर देवेश दुबे और हिदायत अली के बीच झगड़ा हो गया। थोड़ी देर में मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस बेबस नजर आई। इसी दौरान हिदायत अली की तरफ से देवेश दुबे पर फायरिंग की गई। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने देवेश की तहरीर पर हिदायत अली के खिलाफ जानलेवा हमले के प्रयास की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।