स्कूल की अलमारी के कोने में मिला अंजान पर्स, लोगों ने खोला तो उड़े होश
पुराने समय के बने स्कूलों में आपको अक्सर ऐसी चीजें देखने को मिल जाएंगी, जो आपको इतिहास से रूबरू कराती हैं. पर कई बार ये चीजें हैरान भी करती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में बताया गया कि अमेरिका के एक स्कूल के अंदर छात्रों के लिए बनी अलमारी के पास एक हैरान करने वाली चीज मिली. ये एक लड़कियों का पर्स था, जो अंजान था, उसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी. जब उस पर्स को खोला गया, तो सभी के होश उड़ गए, क्योंकि वो 62 साल पुराना पर्स (62 year old purse found in school) था और उसके अंदर तब की चीजें मौजूद थीं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @netflixnmovies पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया कि अमेरिका के एक स्कूल में 1957 में खोया हुआ पर्स बरामद हुआ. जब उस पर्स (1957 lost purse found) को खोला गया तो उसी वक्त की चीजें मिलीं. इस पोस्ट को लेकर जब हमने गूगल पर छानबीन की तो पता चला कि सीएनएन ने 2020 में इस घटना पर विस्तार से खबर छापी थी. दरअसल, ये मामला अमेरिका के ओहियो में साल 2019 में घटा था.
1957 में खोया था पर्स
ओहियो के नॉर्थ कैंटन में स्थित नॉर्थ कैंटन मिडल स्कूल में काम करने वाले कैस पाइल नाम के एक शख्स को ये पर्स मिला था. वो स्कूल में लगी अलमारी को दीवार से जोड़ने का काम कर रहे थे. दीवार और अलमारी के बीच गैप बन गया था. तभी दरार में उन्हें ये पुराना लाल पर्स मिला. जब स्कूल प्रशासन ने पर्स खोला, तो उन्हें पता चला कि वो जिस लड़की का था, वो 1957 में उस स्कूल में पढ़ा करती होगी और तब उसा पर्स खो गया होगा. उन्होंने पर्स के सामानों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिससे उसकी मालकिन को खोजा जा सके. जांच करने पर पता चला कि वो पर्स पैटी रमफोला (Patti Rumfola) नाम की छात्रा का था, जिसने सच में पर्स को 1957 में खो दिया था. 2013 में पैटी की मौत हो गई थी. स्कूल उनके बच्चों से संपर्क साधने में कामयाब रहा. उन्होंने उनके बच्चों को पर्स लौटा दिया.
पर्स के अंदर थी 62 साल पुरानी चीजें
पैटी के 5 बच्चे जब मिले, तब उन्होंने पर्स को खोला और जाना कि उनकी मां की लाइफ स्कूल में कैसी थी. स्कूल ने सोशल मीडिया पर पर्स के सामानों की फोटो डाली, जिससे लोगों को पता लग सके कि 1950 के दौर की टीनएजर्स की लाइफ कैसी हुआ करती थी. पर्स में कंघी, मेकअप का सामान, पाउडर-लिप्स्टिक थी. इसके साथ ही लोकल पब्लिक लाइब्रेरी का मेंबरशिप कार्ड भी था. पर्स में परिवार और दोस्तों की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें भी मौजूद थीं. इसके अलावा उसमें 26 सेंट और 1956 के स्कूल फुटबॉल मैच का शेड्यूल भी था. रिपोर्ट के अनुसार पैटी ने 1960 में ग्रैजुएशन पास किया था और बाद में वो टीचर बनी थीं. 1980 में उनकी शादी हुई थी.