जींद के सफीदों में अज्ञात बाइक सवार ने बैंक कैशियर का बैग छीना

कैशियर अमनदीप कौर, जो सफीदों के वार्ड नंबर 3 की निवासी हैं, ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से एक्सिस बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार शाम करीब पौने 7 बजे वह बैंक से घर के लिए पैदल निकलीं।

जींद के सफीदों में रामलीला ग्राउंड के पास सोमवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात घटी। एक्सिस बैंक की महिला कैशियर अमनदीप कौर से अज्ञात बाइक सवार उनका बैग छीनकर फरार हो गया। इस बैग में बैंक का कैश, गोल्ड, सिक्योरिटी की चाबियां और अमनदीप के निजी दस्तावेज व नकदी रखी थी।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। शोर सुनकर आसपास के लोग तुरंत एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बैंक से लेकर नागक्षेत्र मोड़ तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया।

कैसे हुई वारदात
कैशियर अमनदीप कौर, जो सफीदों के वार्ड नंबर 3 की निवासी हैं, ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से एक्सिस बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार शाम करीब पौने 7 बजे वह बैंक से घर के लिए पैदल निकलीं। जब वे नागक्षेत्र मोड़ से रामलीला ग्राउंड की ओर बढ़ रही थीं, तभी पीछे से एक अज्ञात बाइक सवार आया और झपट्टा मारकर उनका पर्स छीन लिया। आरोपी रहडा मोहल्ला की तरफ फरार हो गया। अमनदीप कौर ने बताया कि उनके पर्स में बैंक की महत्वपूर्ण चाबियां, निजी दस्तावेज और करीब 700-800 रुपये की नकदी थी।

पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने के बाद सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने तुरंत घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़िता से पूरी जानकारी ली। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने कैशियर अमनदीप कौर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है।

Back to top button