एकता की वेब सीरीज ‘रागिनी MMS 2.2’ में टॉपलेस दिखीं करिश्मा

टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ की रैना उर्फ करिश्मा शर्मा एक बार फिर अपने बोल्ड अवतार को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल हाल ही में उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘रागिनी एमएमस 2.2’ का पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें वो टॉपलेस नजर आ रही हैं.


सीरियल पवित्र रिश्ता और ये हैं मोहब्बतें से लाइमलाइट में आने वाली करिश्मा शर्मा अपने फैंस को जल्द ही इस फिल्म के जरिए एक नए हॉट लुक में दिखेंगी.

ALT Balaji जल्द ही वेब सीरीज ‘रागिनी MMS 2.2’ लेकर आने वाला है. इस वेब सीरीज का पहला पोस्टर शुक्रवार को एकता कपूर ने शेयर किया. इस पहले लुक में करिश्मा शर्मा टॉपलेस दिखाई दे रही हैं.

इसके कैप्शन में लिखा है-“Sex meets horror. Does it ring a bell? #Guesswhosback Stay tuned. Streaming soon!

बता दे कि एकता की फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ ने साल 2014 में बॅाक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई थी. फिल्म में लीड रोल में सनी लियोनी थीं. लेकिन इस बार एकता इसे वेब सीरीज के रूप में लेकर आ रहीं हैं और इसमें करिश्मा हॉट अवतार में दिखाई देंगी.

करिश्मा ‘ये है मोहब्बतें’ के अलावा ‘पवित्र रिश्ता’, ‘फियर फाइल्स: डर की सच्ची तस्वीरें’, ‘आहट’ और ‘सिलसिला प्यार का’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.

अभी अभी: ऋतिक और करण ने मिलकर की आत्महत्या की…!
ये पहली बार नहीं है जब करिश्मा इतने हॉट अवतार में दिखीं हैं, इससे पहले भी करिश्मा समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड फोटोज पोस्ट करती रही हैं.

आगे की तस्वीरों में देखिए करिश्मा की खूबसूरत तस्वीरें

करिश्मा की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम ली गईं हैं.

करिश्मा शर्मा-Instagram