केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका में देखी टेस्ला की फैक्ट्री

मोदी कैबिनेट के मंत्री पीयूष गोयल ने अपने अमेरिका दौरे पर इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला की फैक्ट्री का दौरा किया है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई है। साथ ही उन्होंने टेस्ला के एलन मस्क को भी याद किया।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पर टेस्ला की अत्याधुनिक फैक्टी की फोटो शेयर की हैं। साथ ही वहां काम करने वाले भारतीय इंजीनियर्स और अन्य पेशेवरों के योगदान की सराहना भी की। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने अमेरिका के फेयरमांट, कैलीफॉर्निया में टेस्ला की फैक्ट्री का दौरा किया। साथ में भारतीय इंजीनियर्स और वित्त पेशेवरों को वरिष्ठ पदों पर काम करते हुए देख काफी खुशी हुई। साथ ही भारत के ऑटो कंपोनेंट्स सप्लायर्स की ईवी सप्लाई भूमिका में बढ़ोतरी के लिए भी सराहना की। केंद्रीय मंत्री ने भारत से कंपोनेंट्स के इंपोर्ट के दोगुना होने की उम्मीद भी जताते हुए कहा कि कंपनी भारत से कंपोनेंट इंपोर्ट दोगुना करने की राह पर है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ला के एलन मस्क को भी याद किया और उनके तेजी से स्वस्थ होने की कामना भी की।

मस्क ने दिया जवाब
टेस्ला के एलन मस्क की ओर से केंद्रीय मंत्री के ट्वीट के बाद जवाब दिया गया। मस्क ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने टेस्ला की फैक्ट्री का दौरा किया जो उनके लिए सम्मानजनक बात है। साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री से माफी मांगते हुए लिखा कि आज वह कैलीफॉर्निया नहीं आ पाए लेकिन भविष्य में मुलाकात के लिए आशान्वित हैं।

भारत आएगी टेस्ला
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला जल्द भारत आ सकती है। साल की शुरुआत में पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर भी एलन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात हुई थी। जिसके बाद कंपनी ने महाराष्ट्र के पुणे में अपना ऑफिस भी खोला है।

Back to top button