फतेहाबाद दौरे पर केंद्रीय मंत्री मनोहर: कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल आज फतेहाबाद के दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान वह भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय कार्यकर्ता शामिल होंगे।

दीपेंद्र हुड्डा करेंगे भिरड़ाना में जनसभा
इसी बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी आज गांव भिरड़ाना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। हुड्डा अपनी जनसभाओं के माध्यम से कांग्रेस के चुनावी प्रचार को आगे बढ़ा रहे हैं और हरियाणा की जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। इस जनसभा में वह राज्य सरकार की नीतियों पर निशाना साध सकते हैं और कांग्रेस के एजेंडा को जनता के सामने रख सकते हैं।

Back to top button