केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कल जम्मू-कश्मीर दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नौ जनवरी को जम्मू-कश्मीर के महत्वपूर्ण दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर के व्यापक विकास का आकलन करने के लिए एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही वह विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। वह विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी जिला जम्मू नार्थ की मढ़ विधानसभा के घौ मन्हासा मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिला जम्मू बार्डर के प्रभारी व पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चिब की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बताया गया कि गृहमंत्री के दौरे को लेकर जानकारी दी गई। राजेंद्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को नौ जनवरी को घौ मन्हासा मंडल की तरफ से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता रैली में हिस्सा लेने को कहा।

Back to top button