अभी अभी : शूटिंग के दौरान इस एक्ट्रेस के साथ घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना….

टीवी शो ‘इक्यावन’ के सेट पर उस वक्त एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ जब शूटिंग के दौरान शो की लीड एक्ट्रेस को कुत्ते ने काट लिया।दरअसल, स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ‘इक्यावन’ की लीड एक्ट्रेस सुशील यानि प्राची को एक सीन के दौरान कुत्ते ने काट लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को दो जर्मन शेफर्ड कुत्तों के साथ एक सीन करना था, इसी दौरान उनमें से एक कुत्ता प्राची पर झपट पड़ा।

घटना के बारे में बताते हुए प्राची कहती हैं कि, ‘उसने मेरी जांघों के निचले हिस्से में पूरी ताकत से काटा। हाथों में जो एक डंडा था उस पर भी झपटा मारा और दांत गड़ाने लगा। सीन में मुझे ऐसे एक्ट करना था कि मैं कुत्तों से नहीं डरती क्योंकि मेरा किरदार निडर लड़की का है।
इस घटना के तुरंत बाद डॉक्टर को सेट पर बुलाया गया। प्राची कहती हैं कि 2 इंजेक्शन तुरंत लगाए गए। 5 और इंजेक्शन लगाए जाने बाकि है। फिलहाल प्राची इन दिनों आराम कर रहीं हैं। जल्द वो अगले एपिसोड की शूटिंग करेंगी।
‘दिया और बाती’ में पाकिस्तानी बाला का किरदार निभाकर मशहूर हुई प्राची फिलहाल ‘इक्यावन’ में नजर आती है। सीरियल की कहानी पर बात करें तो इन दिनों शो में सत्या और सुशील की दोस्ती होती दिखाई दे रही है, वहीं शो की टीआपी में भी पहले से बढ़त बना ली है।