Under-Eye Area पर भूलकर भी न करें इन 5 चीजों का यूज

आज हम आपको 5 ऐसी चीजों (Things To Avoid Under Eyes) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको भूलकर भी अपने अंडर-आई एरिया पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आप अपनी आंखों के आसपास की स्किन को हेल्दी और जवां बनाए रखना चाहते हैं तो इन गलतियों से बचना बहुत जरूरी है। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।

चेहरे की खूबसूरती में आंखों का बहुत बड़ा योगदान होता है, लेकिन इनकी खूबसूरती बनाए रखने के लिए सिर्फ आई मेकअप या काजल ही काफी नहीं, बल्कि अंडर-आई स्किन की खास देखभाल भी जरूरी है।

Under-Eye Area यानी आंखों के नीचे की त्वचा हमारे चेहरे का सबसे नाजुक हिस्सा होती है- पतली, सेंसिटिव और बहुत जल्दी प्रभावित होने वाली। इसी वजह से अगर यहां गलत प्रोडक्ट या तरीका अपनाया जाए, तो फायदे की जगह सीधा नुकसान हो सकता है।

आज हम आपको बताएंगे 5 ऐसी चीजों (Worst Things For Under Eyes) के बारे में जिन्हें आपको कभी भी अपनी अंडर-आई स्किन पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए (Under Eye Care Mistakes)- चाहे वो कितने भी फेमस या असरदार क्यों न लगें।

रेगुलर फेस क्रीम या लोशन
कई लोग सोचते हैं कि जो क्रीम पूरे चेहरे पर लगाई जा सकती है, वही आंखों के नीचे भी लगाई जा सकती है, लेकिन यह सबसे आम और खतरनाक गलती है। फेस क्रीम्स में अक्सर ऐसे इंग्रेडिएंट्स होते हैं जो अंडर-आई की पतली स्किन के लिए बहुत स्ट्रॉन्ग होते हैं। इससे जलन, सूजन, या डार्क सर्कल्स तक बढ़ सकते हैं।

क्या करें?
हमेशा आई क्रीम या जेल का ही इस्तेमाल करें, जो खासतौर पर अंडर-आई स्किन के लिए बनी होती है।

स्क्रब या एक्सफोलिएटर
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए स्क्रब करना जरूरी है, लेकिन ये रूल आंखों के नीचे लागू नहीं होता। अंडर-आई एरिया पर स्क्रब करने से वहां की नाजुक त्वचा पर सूक्ष्म कट्स आ सकते हैं, जिससे जलन, ड्रायनेस और समय से पहले झुर्रियां आ सकती हैं।

क्या करें?
अगर डेड स्किन हटानी है तो आई एरिया के लिए बने जेंटल, जेल-बेस्ड एक्सफोलिएटर्स या सिर्फ हल्के हाथों से मसाज ही काफी है।

फ्रेग्रेंस वाले प्रोडक्ट्स
कई बार हम ऐसे मॉइश्चराइजर या मेकअप प्रोडक्ट्स यूज कर लेते हैं जिनमें बहुत ज्यादा परफ्यूम या फ्रेग्रेंस होता है। ये सुगंधित प्रोडक्ट्स अंडर-आई स्किन को एलर्जिक रिएक्शन, खुजली या रैशेज दे सकते हैं।

क्या करें?
हमेशा फ्रेग्रेंस-फ्री, डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड प्रोडक्ट्स का चयन करें, खासकर अगर स्किन सेंसिटिव है।

गाढ़ा मेकअप या वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स
वाटरप्रूफ मेकअप भले ही लंबे समय तक टिकता हो, लेकिन इसे हटाना बहुत टफ होता है। इसके लिए हमें हार्श मेकअप रिमूवर्स की जरूरत होती है, और बार-बार रगड़ने से अंडर-आई स्किन डैमेज हो सकती है। इसके अलावा गाढ़े मेकअप से पोर्स बंद हो जाते हैं और डार्कनेस बढ़ सकती है।

क्या करें?
लाइटवेट और आई-फ्रेंडली मेकअप चुनें, जिसे आसानी से हटाया जा सके। मेकअप हटाते वक्त कॉटन पैड को हल्के हाथों से कुछ सेकंड दबाकर रखें, फिर धीरे से पोंछें।

होम रेमेडीज से जुड़ी कुछ चीजें
हल्दी, नींबू, बेकिंग सोडा जैसी चीज़ें भले ही स्किन के लिए फायदेमंद मानी जाती हों, लेकिन ये अंडर-आई एरिया के लिए बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं। नींबू का एसिड अंडर-आई को जला सकता है, हल्दी से एलर्जी हो सकती है और बेकिंग सोडा से स्किन ड्राय होकर पपड़ीदार हो सकती है।

क्या करें?
अगर घरेलू उपाय अपनाने ही हैं, तो एलोवेरा जेल, खीरे का रस, या ठंडी ग्रीन टी बैग्स जैसे सॉफ्ट इंग्रेडिएंट्स का ही यूज करें।

अंडर-आई स्किन की देखभाल के कुछ जरूरी टिप्स
रोजाना रात में आई क्रीम या एलोवेरा जेल हल्के हाथों से लगाएं
मोबाइल या स्क्रीन टाइम को लिमिट करें, नींद पूरी लें
ठंडे चम्मच या टी बैग्स से 5 मिनट आई पर रखें – सूजन कम होगी
सनस्क्रीन को अंडर-आई तक लगाना न भूलें (आंखों में जाने से बचाएं)
मेकअप हटाना कभी न भूलें – खासकर सोने से पहले

अंडर-आई स्किन पर गलत प्रोडक्ट्स लगाना आपकी खूबसूरती पर भारी पड़ सकता है। याद रखिए, ये हिस्सा जितना नाजुक है, उतनी ही नरम और सोच-समझकर की गई देखभाल चाहता है।

Back to top button