अंडर-19 कोच राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई ने किया मालामाल, मिला ये गजब का ईनाम

अंडर-19 क्रिकेट टीम ने चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बन देश का दिल जीत लिया है. ऐसे में खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के कोच और बाकी सहयोगी स्टाफ की हौसला अफजाई के लिए बीसीसीआई ने ईनामों का ऐलान किया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देख रही प्रशासकों की समीति (सीओए) ने शनिवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय युवा टीम को ईनाम देने की घोषणा की है. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
वर्ल्डकप के बाद U-19 टीम मालामाल
बीसीसीआई की ओर से सबसे बड़ा ईनाम टीम के कोच राहुल द्रविड़ को दिया गया है. सीओए ने द्रविड़ को 50 लाख रुपये का ईनाम देने का ऐलान किया है. वहीं टीम के हर सदस्य को 30-30 लाख रुपये ईनाम के तौर पर देने का फैसला किया है.
सेंचुरियन वनडे: टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
टीम के सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को ईनाम के तौर पर 20 लाख रुपये मिलेंगे.
भारत ने शनिवार को ही आस्ट्रेलिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में आठ विकेट से मात देते हुए चौथी बार खिताब अपने नाम किया है. वह इस वर्ल्ड कप को सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम बन गई है. कोई भी टीम अभी तक चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है.