केंद्रीय मंत्री गुज्जर को लिए बिना उड़ा हवाई जहाज, मंत्री ने कर्मचारियों की मैनेजमेंट से की शिकायत
चंडीगढ़। प्राइवेट विमान कंपनी की लापरवाही की वजह से केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों के लापरवाही की वजह से उनकी सवा तीन बजे की चंडीगढ़ से दिल्ली की फ्लाइट उन्हें लिए बिना उड़ गई। इसके बाद उन्हें तुरंत फुरत में अन्य प्राइवेट कंपनी की फ्लाइट से जाना पड़ा। इस सारे मामले की केंद्रीय मंत्री ने कंपनी की मैनेजमेंट को कर्मचारियों क की शिकायत कर दी है । गुज्जर ने बताया कि वह सिविल एविएशन विभाग को भी कंपनी के खिलाफ शिकायत देंगे।
हुआ यूं कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर प्रदेश भाजपा की एक अहम बैठक में हिस्सा लेने पंचकूला आए थे । दिल्ली में अपने कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते 3:15 बजे की विस्तार की फ्लाइट से दिल्ली वापस जाने के लिए टिकट बुक की। वे समय रहते एयरपोर्ट पहुंच गए। मंत्री ने बताया कि वह 2:15 बजे ही एयरपोर्ट एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे और इस बारे में कंपनी के कर्मचारियों को सूचित भी कर दिया, लेकिन उन्हें हैरानी और परेशानी तब हुई जब उन्हें ले जाने के लिए कोई सूचना नहीं दी गई। समय होने पर जब वे जहाज की तरफ गए तो जाने हवाई जहाज के द्वारा बंद हो चुके थे। इस पर मंत्री को गुस्सा आया और उन्होंने वहां कंपनी के मौजूद अधिकारियों को डांटा। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया की इसके तुरंत बाद उन्होंने इंडिगो की फ्लाइट बुक की। जो की 4:15 बजे चंडीगढ़ से उड़ी और वे दिल्ली पहुंचे ।
उन्होंने बताया कि सारे प्रकरण की शिकायत उन्होंने विस्तारा की मैनेजमेंट से कर दी है ।और वे शीघ्र ही इस मामले की शिकायत सिविल एविएशन विभाग के मंत्री से भी करेंगे ।सारी बातचीत में केंद्रीय मंत्री काफी खफा नजर आए। उन्होंने कहा कि वह पिछले कई सालो से हवाई यात्रा कर रहे हैं । इस तरह की घटना उनके साथ पहली दफा घटी है। गुज्जर ने बताया कि वह दिल्ली पहुंच चुके हैं ,लेकिन विस्तार कंपनी का व्यवहार उन्हें ठीक नहीं लगा ।