UN से लौटते वक्त इमरान खान के साथ हुआ ये बड़ा हादसा, अमेरिका ने…

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में भाग लेने के बाद अमेरिका से वापस लौट रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अचानक फिर से न्यूयॉर्क भेज दिया गया. उन्हें कनाडा के टोरंटों से वापस भेजा गया है.

पाकिस्तानी चैनल समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका से लौट रहे इमरान खान की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट को दोबारा न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे पर भेजा गया.

फ्लाइट में तकनीकी का कारण तो स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन यह बताया कि प्लेन को टोरंटो, कनाडा के पास से घुमाया गया है. इसके बाद प्लेन को न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिर से उतारा गया है.

भारत कैरेबियाई देशों को इतने करोड़ का कर्ज…

जानकारी के अनुसार फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसमें कितना वक्त लगेगा इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है. तकनीकी खराबी दूर होने तक इमरान खान न्यूयॉर्क में ही रहेंगे.

इससे पहले भी इमरान खान जब अमेरिका के दौरे पर जा रहे थे तब उनके पास अपनी फ्लाइट नहीं थी. वे सऊदी अरब में थे और वहां से कमर्शियल फ्लाइट से अमेरिका जाना था. लेकिन सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने इमरान को अमेरिका जाने के लिए अपना प्राइवेट जेट दे दिया. इसके बाद प्रिंस के ही विशेष विमान से इमरान खान अमेरिका पहुंचे थे.

बता दें कि शुक्रवार को इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया. इमरान खान का यह भाषण चर्चा का विषय बना हुआ है. पाकिस्तानी सरकार इस भाषण पर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन सच ये है कि इमरान के भड़काऊ भाषण ने पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की ही पोल खोल दी है. 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button