यूएन और विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख ने इजरायल से भी की खास अपील

इजरायल की सेना किसी भी समय गाजा में घुसकर हमास पर बड़ा हमला बोल सकती है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने इजरायल और हमास से खास अपील की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दो खास अपील की है। पहली में हमास से बिना कुछ शर्त रखे इजरायली बंधकों को रिहा करने की बात कही है।

इजरायल और हमास के बीच जंग गाजा के लोगों के लिए सबसे खतरनाक साबित हो रही है। इजरायल लगातार गाजा पर रॉकेट अटैक कर रहा है। किसी भी समय इजरायल की सेना गाजा में घुसकर बड़ा हमला बोल सकती है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने इजरायल और हमास से खास अपील की है।

यूएन महासचिव ने की दो अपील
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दो खास अपील की है। पहली में हमास से बिना कुछ शर्त रखे इजरायली बंधकों को रिहा करने की बात कही है। वहीं, गुटेरेस ने आगे कहा कि मेरी दूसरी अपील है कि गाजा में त्वरित और बिना रुकावट के मानवीय सहायता पहुंचे।

उन्होंने रविवार को एक बयान में कहा कि जब हम मध्य पूर्व में रसातल के कगार पर हैं, संयुक्त राष्ट्र का महासचिव होने के नाते ये दो मजबूत मानवीय अपील करना मेरा कर्तव्य है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि इन दोनों उद्देश्यों में से प्रत्येक अपने आप में वैध है। इसे सौदेबाजी का साधन नहीं बनना चाहिए।

WHO प्रमुख बोले- युद्ध केवल विनाश लाएगा
दूसरी ओर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने भी हमास से सभी नागरिक बंधकों को रिहा करने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इजराइल और इस्लामी समूह के बीच युद्ध केवल विनाश और आतंक लाएगा। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने आगे कहा कि वह इजरायली हमलों से गंभीर रूप से चिंतित हैं, जिसमें निर्दोष फिलिस्तीनी नागरिक और बच्चे कीमत चुका रहे हैं।

गुटेरेस बोले- रास्ता मिला तो कुछ ही घंटों में पहुंचेगी सहायता
गुटेरेस ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के पास मिस्र, जॉर्डन, वेस्ट बैंक और इजराइल में भोजन, पानी, गैर-खाद्य पदार्थ, चिकित्सा आपूर्ति और ईंधन का भंडार उपलब्ध है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अगर सब ठीक होता है तो ये सामान कुछ ही घंटों में भेजा जा सकता है।

गुटेरेस ने कहा कि डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए, संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों और जमीनी स्तर पर साझेदारों को इन आपूर्तियों को गाजा में और पूरे गाजा में सुरक्षित रूप से और बिना किसी बाधा के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में सक्षम होना चाहिए।

Back to top button