PAK की दूत ने महर्रशेला अली की तारीफ में किया गया ट्वीट डिलीट किया
यूनाइटेड नेशन में पाकिस्तान की दूत मलीहा लोधी ने महर्रशेला अली की तारीफ में किया गया ट्वीट डिलीट कर लिया है. मलीहा लोधी ने ऑस्कर जीतने वाले पहले मुस्लिम अभिनेता महर्रशेला अली की तारीफ में ये ट्वीट किया था. महर्रशेला अली अहमदिया समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. पाकिस्तान में अहमदिया को गैर-मुस्लिम माना जाता है. आलोचना के बाद मलीहा लोधी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है.
नासा सूर्य पर भेजेगा रोबोटिक अंतरिक्षयानयंहा लड़कियों के रेप में लड़को का साथ देते है घरवालें
मेहरशला अली 1999 में अहमदिया समुदाय से जुड़ गए थे. पाकिस्तान में अहमदिया आबादी अक्सर उत्पीड़न और भेदभाव के दायरे में आती है. अभी दुनियाभर में अहमदी मुसलमानों को धार्मिक विश्वासों के कारण उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से पाकिस्तान में अहमदी मुसलमानों को गंभीर रूप से सताया जाता है. इस समुदाय के लोग अभिव्यक्ति की आजादी, धर्म और मतदान के अधिकार आदि बुनियादी नागरिक अधिकारों से भी दूर हैं. पाकिस्तान में अहमदिया लोगों पर सुन्नी बहुसंख्यक अत्याचार करते रहते हैं. पाकिस्तान में उन्हें मुसलमान नहीं, अल्पसंख्यक का दर्जा दिया गया है.
जानें महर्रशेला अली को…
1. 43 वर्षीय महर्रशेला अली ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में टीवी सीरीज ‘क्रॉसिंग जॉर्डन’ से की.
2. अली को पहली बड़ी सफलता ‘द 4400’ में उनके रोल ‘रिचर्ड टॉयलर’ के किरदार से मिली.
3. हॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म मेकिंग रेव्यूलेशन थी, यह फिल्म 2003 में आई थी.
4. 2008 में आई ‘द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन’ उनकी पहली बड़ी सफल फिल्म थी.
5. ‘नेटफ्लिक्स’ की ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ में ‘रेमी डेंटन’ का किरदार उनके प्रसिद्ध किरदारों में से एक है.
6. मूनलाइट के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीतने के साथ ही वह ऑस्कर जीतने वाले पहले मुस्लिम बने.
7. महर्रशेला अली की शादी अमेत्स सामी-करीम से हुई. वह 22 फरवरी को ही बेटी के पिता बने हैं.
8. इससे पहले ‘मूनलाइट’ के लिए ही वह ‘बाफ्टा’ और ‘गोल्डन अवॉर्ड’ में भी नॉमिनेट हो चुके हैं.