अभी अभी: पीएम मोदी से दो बार डांट पड़ी! बोली उमा- लेकिन वजह…!

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान गंगा पुनरुद्धार विभाग लिए जाने के बाद उमा भारती ने मंगलवार को कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बार डांट पिलाई है, कामकाज नहीं, बढ़े हुए वजन के लिए। प्रधानमंत्री ने डांटा और कहा कि तुम्हारा वजन बढ़ रहा है।
भारती ने कहा कि उन्हें कभी मंत्रालय के कामकाज में कोताही बरतने के लिए नहीं डांटा गया। गंगा पुनरुद्धार के मामले में तो मोदीजी ने मुझसे कहा था कि इसे पूरा करने में समय लगेगा। धैर्य के साथ काम करते रहो। उमा ने कहा कि वह मुझसे पहले मुख्यमंत्री बने थे। तभी तो मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं हमेशा उन्हें फोन कर विभिन्न मसलों की फाइलों पर मशविरा लेती थी।
अभी अभी: रक्षामंत्री बनते ही निर्मला सीतारमन ने उठाया सबसे बड़ा कदम, पाक समेत चीन के भी उड़े होश!
रूडी बोले- अपने किए गए काम के बारे में नहीं बता पाया
पिछले केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि वह किए गए काम से लोगों और अपने बॉस को संतुष्ट करने में विफल रहे। अपनी ओर से पूरी कोशिश की, लेकिन प्रत्यक्ष परिवर्तन लाने में कुछ समय तो लगेगा ही।
उन्होंने कहा, “अगर मेरे बॉस को लगता है कि मैं फेल हो गया हूं तो मैं अपने बॉस से सर्टिफिकेट नहीं ले सकता। बॉस हमेशा सही होता है। लेकिन हां इतने कम समय में मैं लोगों और अपने बॉस को अपने किए गए काम के बारे में बताने में नाकामयाब रहा।”
बिहार के सारण से तीन बार सांसद चुने जा चुके रूडी ने कहा, “मैं कैसे रोजगार पैदा कर सकता हूं? मुझे ब्रीफ किया गया था काम करने योग्य वर्कफोर्स तैयार करने के लिए। मुझे जो ब्रीफ किया गया था उसमें नौकरी दिलवाने की बात कहीं थी ही नहीं।”