यूक्रेन ने रूस पर किया क्लस्टर बमों से हमला, इतने लोगों की गई जान…
रुस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है.हाल ही में रुस ने यूक्रेन पर भारी बमबाजी की थी. जिससे काफी ज्यादा नुकसान हुआ था. इसी के बदले में शानिवार को यूक्रेन की ओर से रुस पर हमला किया गया. रुस में यूक्रेन की तरफ से हमले में 21 लोगों की मौत हुई. जबकि 111 से अधिक लोग घायल हो गए.
इस हमले के बाद से रुस की ओर से दावा किया गया कि यूक्रेन ने ये हमला क्लस्टर बमों से किया है.मरने वाले लोगों में 3 बच्चे भी शामिल हैं.ये हमला रुस के बेलगोरेद शहर में हुआ. ये जगह यूक्रेन की सीमा से सिर्फ 30 किलोमीटर की दूरी पर है.
इस हमले के बाद से रुस की ओर से चेतावनी दी गई है. रुसी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि कीव शासन ने प्रतिबंधित क्लस्टर कॉन्फिगरेशन में दो ओल्खा मिसाइलों के साथ चेक निर्मित वैम्पायर रॉकेटों का इस्तेमाल किया है. बेलगोरोद शहर पर हुए इस अंधाधुंध हमले के अपराध को बख्शा नहीं जाएगा. इसमें कहा गया है कि दोनों ओल्खा मिसाइलकों को मार गिराया गया है, इसलिए काफी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.