उज्जैन: यातायात के नियम तोड़ने वालों को गुलाब देकर समझाइश दे रही ट्रैफिक पुलिस

पुराने और नए शहर को जोड़ने वाले फ्रीगंज ब्रिज पर आज यातायात पुलिस ने गलत साइड उतरने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें फूल देकर समझाइश दी और चालानी कार्रवाई भी की।

उज्जैन में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई करने की बजाय गांधीवादी तरीके से उन्हें फूल देकर गलती का एहसास कराया। पुलिस ने समझाइश दी कि अपनी जिंदगी के साथ दूसरों की भी परवाह करते हुए वाहन चलाये और यातायात के नियमों का पालन करे।

पुराने और नए शहर को जोड़ने वाले फ्रीगंज ब्रिज पर आज यातायात पुलिस ने गलत साइड उतरने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें फूल देकर समझाइश दी और चालानी कार्रवाई भी की। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि फ्रीगंज की ओर आने वाले वाहन चालक लापरवाही पूर्वक गलत साइड से उतरते हैं, जिसके चलते दुर्घटनाएं होती है। ऐसे में वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए आज सुबह कार्रवाई की गई। जहां कई वाहन चालकों के चालान बनाये गए, लेकिन इससे पहले उन्हें गुलाब देकर समझाया भी गया। कार्रवाई के दौरान देखा गया कि कई युवतियां और नई उम्र के बच्चों ने भी लापरवाही करते हुए वाहन गलत साइड उतारे जिन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया।

पहले दिए गुलाब फिर की चालानी कार्रवाई
यातायात डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों को उनकी गलती का एहसास करवाने के लिए पहले उन्हें गुलाब देकर समझाइश दी गई और बाद में चालानी कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने बताया कि फ्रीगंज ओवर ब्रिज पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में शहरवासी गलत साइड में आते हैं, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। यह लोग अपनी गलती को समझें, इसीलिए यह कार्रवाई की गई थी।

Back to top button