उज्जैन: गणेश मंदिर में मिनी स्कर्ट- फटी जींस पहनकर आने पर पाबंदी

उज्जैन के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में मिनी स्कर्ट-फटी जींस बैन लगा दिया गया है। दस भुजा वाले मंदिर समिति ने इसके लिए बाकायदा मंदिर परिसर में बोर्ड लगाकर निर्देश जारी किए है। इसमें मंदिर में मिनी स्कर्ट फटी जींस पहनकर एंट्री पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही मंदिर में सेल्फी लेने पर भी रोक लगा दी गई है।

बता दें कि उज्जैन का चक्रतीर्थ श्मशान स्थित गणेश मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है। मंदिर में हर रोज बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष दर्शन करने के लिए आते हैं। बुधवार को गणेश मंदिर में दिनभर भारी भीड़ रहती है। ऐसे में कई महिलाएं या श्रद्धालु लड़कियां अमर्यादित कपड़े पहन कर मंदिर में आती है। इसलिए मंदिर समिति का कहना है कि अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले लोग बाहर से ही दर्शन कर सकेंगे।

मंदिर के पुजारी हेमंत इंगले ने बताया कि युवतियां कई बार कटी-फटी जींस और मिनी स्कर्ट पहनकर आ जाती हैं। ऐसी श्रद्धालुओं को लेकर कुछ नियम बनाएं है, जिसमें मंदिर में फोटो खींचना, स्वच्छता का ध्यान रखना, सनातन धर्म के अनुरूप कपड़े पहनना और मंदिर में फालतू बैठने पर रोक लगाई है।

Back to top button