उज्जैन: मतदान का संदेश देने घोड़े पर निकले कलेक्टर-एसपी

लोकसभा चुनाव को लेकर उज्जैन जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को भयमुक्त और स्वतंत्र होकर मतदान करने को लेकर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने सीआरपीएफ जवानों की टुकड़ी, विभिन्न बलों व पुलिस के जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने लोगों को भयमुक्त, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त मतदान करने का आह्वान किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह और एसपी शर्मा ने फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं को 13 मई को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। चुनाव आयोग के सी-विजिल ऐप पर चुनाव में प्रतिबंधात्मक सामग्री का उपयोग एवं आचार संहिता संबंधी प्रकरणों की जानकारी आमजन दे सकते हैं।

एसपी शर्मा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी और भयमुक्त रूप से हो इसके लिए पुलिस की ओर से आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदाताओं को निर्भीकता के साथ मतदान करने के लिए आश्वस्त किया जा रहा है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी विभिन्न बलों और पुलिस के जवान उपस्थित रहे। फ्लैग मार्च हरिफाटक चौराहा ब्रिज के नीचे से प्रारम्भ होकर हरिफाटक टी, इंदौरगेट, दौलतगंज चौराहा कंपनी मालीपुरा, देवासगेट चौराहा, चामुण्डा सरवन बव चौराहा- प्रेम छाया परिसर बहादुरगंज- नईसडक, दौलतगंज चौराहा- तोपखाना- नलिया बाखल- बेगमबाग चौराहा पर समाप्त हुआ।

Back to top button