UAN से जुड़ गया है गलत PF नंबर? अब खुद से ऐसे करें डीलिंक

टेक्नोलॉजी डेस्क के अनुसार UAN से गलत PF मेम्बर ID लिंक होने पर सर्विस हिस्ट्री खराब हो सकती है और क्लेम में दिक्कत आ सकती है। EPFO ने एक नई सुविधा शुरू की है जिससे कर्मचारी खुद ऑनलाइन गलत मेम्बर ID को डिलिंक कर सकते हैं। इसके लिए EPFO Unified Member Portal पर जाकर UAN पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें।
कभी-कभी जॉब चेंज करने या किसी और गड़बड़ी के कारण UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से गलत PF मेम्बर ID लिंक हो जाता है। इससे सर्विस हिस्ट्री खराब हो सकती है और भविष्य में आपको क्लेम करने में समस्या आ सकती है। इसलिए इसे वक्त रहते ठीक करना बेहद जरूरी हो जाता है। बता दें कि पहले इस तरह की गड़बड़ी को सही कराने के लिए कर्मचारियों को EPFO दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब आपके लिए एक अच्छी खबर है।
दरअसल EPFO ने इस साल की शुरुआत में एक नई सुविधा शुरू की थी, जिसके जरिए अब कोई भी कर्मचारी अपने UAN से जुड़ी गलत मेम्बर ID को खुद ऑनलाइन डिलिंक कर सकता है। खास बात यह है कि डिलिंक करने के प्रोसेस भी काफी ज्यादा आसान है। चलिए पहले जानें UAN क्या है और अगर UAN से गलत PF नंबर जुड़ जाए तो नुकसान क्या है…
सबसे पहले जानें UAN क्या है?
बता दें कि UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, EPFO द्वारा जारी किया गया एक 12 डिजिट का यूनिक नंबर होता है। यह आपके सभी PF अकाउंट्स का छाता नंबर होता है। जॉब चेंज करने पर हर बार नया PF नंबर मिलता है, लेकिन UAN वही रहता है और सभी मेम्बर IDs इसके नीचे जुड़ जाती हैं।
गलत PF नंबर जुड़ जाए तो क्या है इसका नुकसान?
अगर UAN से गलत PF नंबर जुड़ जाए तो इससे आपकी सर्विस हिस्ट्री गड़बड़ा सकती है। इसकी वजह से आपको PF क्लेम या ट्रांसफर में भी टेक्निकल इशू आ सकते हैं। इतना ही नहीं आपका पैसा भी फंस सकता है और क्लेम रिजेक्ट होने का रिस्क भी इसकी वजह से बढ़ जाता है। तो चलिए जानें कैसे करें गलत PF नंबर डिलिंक…
UAN से गलत PF नंबर कैसे करें डिलिंक?
इसके लिए सबसे पहले EPFO Unified Member Portal पर जाएं।
इसके बाद अब UAN, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन प्रोसेस पूरा करें।
साइन-इन वाले बटन पर क्लिक करें और लॉगिन के बाद OTP एंटर करें।
इसके बाद यहां से व्यू मेन्यू वाले ऑप्शन में जाएं।
इधर से अब सर्विस हिस्ट्री सब-मेन्यू पर क्लिक करें।
यहां आपको सभी मेम्बर ID शो हो जाएंगी।
अब आपको जो भी ID डिलिंक करनी है, उसके सामने डिलिंक बटन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपको एक अलर्ट मैसेज मिलेगा इसमें OK बटन प्रेस करें।
अब नेक्स्ट स्क्रीन खुलेगी यहां Reason for Delinking वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
इसके बाद बॉक्स टिक करके एक्सेप्ट करें और Get OTP पर क्लिक करें।
अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP डालें और Submit पर क्लिक करें।
वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद आपको Success Message दिख जाएगा।