UAE ने इतिहास बुक को हिला डाला, T20I सीरीज में बांग्लादेश को विशाल अंतर से रौंदा

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है। बुधवार को उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली टी20I अंतरराष्ट्रीय (T20I) सीरीज जीती, जो कि यूएई क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही। इस जीत से ये समझ आता है कि किसी भी टीम को छोटा नहीं समझा जा सकता है।
तीन मैचों की टी20I सीरीज में यूएई ने बांग्लादेश को 2-1 से हराया। सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने 27 रन से जीत के साथ विजयी आगाज किया था, लेकिन दूसरे टी20I मैच में यूएई ने जोरदार वापसी की और बांग्लादेश को रौंदा। तीसरे और निर्णायक मैच में यूएई ने बांग्लादेश को 7 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में यूएई की जीत के रियल हीरो कौन रहे, आइए जानते हैं।
UAE ने किया बड़ा उलटफेर… बांग्लादेश को अपने घर में रौंदा
दरअसल, यूएई बनाम बांग्लादेश के बीच टी20I सीरीज का निर्णायक मैच बुधवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर यूएई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई बांग्लादेश की टीम की शुरुआत खराब रही। UAE के गेंदबाजों ने उन्हें क्रीज पर ज्यादा देर टिकने नहीं दिया। यूएई के हैदर अली ने अपनी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से कमाल किया और सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
बांग्लादेश के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने लगे। 3 खिलाड़ी अपना खाता तक नहीं खोल पाए और बांग्लादेश ने इस तरह टीम का स्कोर 162 रन तक खड़ा किया। इसके जवाब में यूएई की शुरुआत धीमी रही, जहां उनके कप्तान मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) जल्दी आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद अलीशान शराफू (Alishan Sharafu) और आसिफ खान (Asif Khan) ने शानदार बल्लेबाजी की।
UAE की जीत के हीरो रहे ये 3 खिलाड़ी
यूएई की तरफ से जीत के हीरो अलीशान शराफू भी रहे, जिन्होंने मैच में नाबाद 68 रन की पारी खेली। उनके अलावा आसिफ खान ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए और दोनों ने मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। दोनों के बीच 68 रनों की एक अहम साझेदारी हुई।
आखिर में अलीशान शराफू ने चौका लगाकर यूएई को 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस जीत में हैदर अली का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।