U19 WC: बेहद शानदार रहा इस भारतीय ख़िलाड़ी का वर्ल्ड कप सफ़र, बनाए सबसे ज्यादा रन

यशस्वी जयसवाल के लिए U19 विश्व कप 2020 शानदार सपने के जैसा रहा क्योंकि इस खिलाड़ी ने जिस मेहनत और प्रतिभा के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई थी, इस टूर्नामेंट के जरिए उन्होंने दिखाया कि आखिरकार क्यों वो भारतीय टीम में जगह के हकदार थे।

बेहद कम उम्र में कई संकटों का सामना करते हुए उन्होंने हार नहीं मानी और तमाम अभावों और कठिनाई के बावजूद अपने क्रिकेट के सफर को जारी रखा। उनकी कठिन मेहनत का परिणाम U19 वर्ल्ड कप फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भी दिखा और उन्होंने अर्धशतकीय शतकीय पारी खेल डाली। वो फाइनल मैच में 12 रन से शतक लगाने से चूक गए। यशस्वी ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी। उन्हें विश्प कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। 

फाइनल में शतक लगाने से चूके यशस्वी जयसवाल

अंडर 19 विश्व कप 2020 में यशस्वी जयसवाल के सफर को लंबे वक्त तक याद किया जाएगा। यशस्वी इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान रन बनाने के मामले में निरंतर रहे और फाइनल मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि वो शतक के करीब पहुंच चुके थे, लेकिन वो सेंचुरी लगाने में कामयाब नहीं रहे और 88 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने मुश्किल विकेट पर बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 88 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें: U19 WC: भारत हार गया विश्वकप, लेकिन इस ख़िलाड़ी ने जीता सबका दिल

U19 WC 2020 में यशस्वी ने बनाए सबसे ज्यादा रन

इस टूर्नामेंट में यशस्वी जयसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने 6 मैचों में 133.33 की औसत से कुल 400 रन बनाए। उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतकीय पारी खेली और इसमें कुल 39 चौके व दस छक्के शामिल थे। छह मैचों की छह पारियों में वो तीन बार नाबाद भी रहे। यशस्वी जयसवान ने छह मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 59,29*,57*,62,105*,88 रन बनाए। वो भारत की तरफ से भी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। 

अंडर 19 विश्व कप में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

यशस्वी जयसवाल ने इस टूर्नामेंट में पांच बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाए और सरफराज खान की बराबरी कर ली। अंडर 19 विश्व कप टूर्नामेंट में वो अब सरफराज के साथ संयुक्त रूप से पांच बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। सरफराज खान ने 2016 विश्व कप में पांच बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाए थे। शिखर धवन ने 2004 में चार बार ये कमाल किया था। 

यशस्वी जयसवाल – 5 बार (2020)

सरफराज खान – 5 बार (2016)

शिखर धवन – 4 बार (2004)

शुभमन गिल – 4 बार(2018)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button