यूपी: आज सीसामऊ, करहल और खैर में गरजेंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है। इस चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। पार्टी इन सभी सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है और चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। बीजेपी के स्टार प्रचारक सीएम योगी आदित्यनाथ सभी सीटों पर जनसभाएं कर रहे है। आज यानी 9 नवंबर को सीएम योगी तीन विधानसभा सीटों सीसामऊ, करहल और खैर में जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।
मैनपुरी दौरे पर सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मैनपुरी आएंगे। यहां पर सीएम योगी करहल विधानसभा क्षेत्र के घिरोर में बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा मंडी समिति मैदान में आयोजित की गई है। सीएम योगी अपराह्न 2 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेगे। सीएम की जनसभा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीएम यहां पर जनसभा को संबोधित कर चुनावी माहौल तैयार करेंगे।
सीसामऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे
कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा। आज सीएम योगी आदित्यनाथ दर्शनपुरवा के सेंट्रल पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए वे मैनपुरी से हेलीकॉप्टर से अपरान्ह 3:50 बजे जेके मंदिर के बगल पांडुनगर स्थित आईटीआई कैंपस पहुंचेंगे। वहां से वह सेंट्रल पार्क जाएंगे। मुख्यमंत्री शहर में एक घंटा पांच मिनट तक रहेंगे।
खैर सीट पर जनसभा करेंगे योगी
आज मुख्यमंत्री योगी खैर कोतवाली के सामने मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जनसभा स्थल से 11 किलोमीटर दूर करसुआ स्थित आईटीएम कॉलेज में उतरेगा। वहां से सड़क मार्ग से होकर मुख्यमंत्री जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे। सीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में करीब 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसमें 700 सिपाही, 350 सब इंस्पेक्टर, 45 इंस्पेक्टर, 15 एसीपी, सात एडीसीपी और दो डीसीपी रहेंगे। पूरी जनसभा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी। हर आने वाले व्यक्ति को मेटल डिटेक्टर से होकर ही गुजरना होगा। सीएम की सुरक्षा में 500 पुलिसकर्मी दूसरे जनपदों से आएंगे। एक हजार पुलिसकर्मी कानपुर कमिश्नरेट के तैनात रहेंगे।